#4 द रॉक
द रॉक ने अपना करियर काफी नीचे शुरू किया और कुछ ही सालों में वह ऊंचाइयों पर भी आ गए थे। वह 8-बार WWE चैंपियन, 5-बार टैग टीम चैंपियन और 2000 के रॉयल रम्बल विजेता हैं। द रॉक साल 2016 से WWE टीवी पर नज़र नहीं आये हैं। आखिरी बार हमने उन्हें रैसलमेनिया 32 में एरिक रोवन के खिलाफ लड़ते हुए देखा था। अगर रॉक दोबारा WWE में आते हैं तो यह कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।
Edited by Staff Editor