डॉल्फ जिगलर ने उस वक्त WWE यूनिवर्स को चौंका दिया, जब उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर अपने जीते हुए US टाइटल को रिंग में ही छोड़ दिया। जिगलर टाइटल को छोड़कर बैकस्टेज चले गए। ऐसे में अब WWE को शायद यूएस चैंपियनशिप के लिए नया कंटैंडर देखने को मिल सकता है। द शोऑफ डॉल्फ जिगलर ने क्लैश ऑफ चैंपियंस के ट्रिपल थ्रैट मैच में बैरन कॉर्बिन और बॉबी रूड को हराकर टाइटल जीता था। अब उनके टाइटल छोड़ने के बाद यूएस चैंपियनशिप खाली है, ऐसे में ये 5 सुपरस्टार्स नए US चैंपियन बनकर अच्छा काम कर सकते हैं।
जिंदर महल
2017 के ज्यादातर समय जिंदर महल ने स्मैकडाउन पर समय बतौर WWE चैंपियन बिताया। उन्हें मैनचैस्टर में हुए शो के दौरान स्टाइल्स के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा और क्लैश ऑफ चैंपियंस में मिले रीमैच में भी वो विनर नहीं बन पाए। जिंदर महल को US चैंपियन बनाकर WWE फैंस को साल के आखिर का सबसे बड़ा झटका दे सकती है। जिंदर अगर टाइटल जीतते हैं, तो उनकी और टाइटल को एक बार फिर से चर्चा जोरों से होगी। और यूएस चैंपियनशिप के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।
जॉन सीना
इस बात में कोई शक नहीं है कि 2015 में जॉन सीना द्वारा किया गया यूएस ओपन चैलेंज WWE इतिहास के सबसे शानदार सैगमेंट्स में सेे एक रहा है। सीना द्वारा उठाए गए उस कदम की वजह से यूएस टाइटल को नया दर्जा मिला और फैंस यूएस चैंपियनशिप के बारे में बात करने लगे। सीना आज रॉ में आकर इलायस से लड़े और कल वो स्मकैडाउन में आने के बाद यूएस चैंपियन बनते हैं तो आगे के स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
सैमी जेन या केविन ओवंस
स्मैकडाउन लाइव पर केविन ओवंस और सैमी जेन की अथॉरिटी विरोधी फिगर काफी अच्छा काम कर रही हैं। डैनियल ब्रायन की वजह से केविन और सैमी की क्लैश ऑफ चैंपियंस में जीत हुई और उनकी जॉब बच गई। स्टोरीलाइन के हिसाब से लग रहा है कि रैसलमेनिया 34 में डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के बीच मैच हो सकता है। सैमी या केविन में से किसी को चैंपियन बनाने के बाद इस स्टोरीलाइन को ज्यादा अच्छा बनाया जा सकता है और फैंस को कई यादगार पल मिल सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा
रैसलमेनिया 33 के बाद शिंस्के नाकामुरा का डैब्यू हुआ। डैब्यू के बाद से ही जिस तरह से द आर्टिस्ट की बुकिंग की गई है, फैंस उससे नाराज हैं। नाकामुरा की काबिलियत के बारे में सभी लोग जानते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक उम्मीदों के मुताबिक अच्छे मैच नहीं दिए हैं। नाकामुरा को फैंस WWE चैंपियन बनते देखना चाहते हैं, लेकिन यूएस चैंपियन बनकर भी वो अच्छा काम कर सकते हैं। WWE को नाकामुरा को US चैंपियन बनाने पर विचार करना चाहिए। नाकामुरा फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं, ऐसे में टाइटल जीतकर वो अच्छा काम कर सकते हैं।
बॉबी रूड
द ग्लोरियस बॉबी रूड का डैब्यू भले ही डॉल्फ जिगलर के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा हो। लेकिन उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। वो फैंस के फेवरेट रैसलर तो पहले से ही हैं। रूड की दुश्मनी जिगलर के साथ शुरु हुई थी और अब जिगलर द्वारा खाली किए गए टाइटल को जीतकर वो अपना मेन रोस्टर में पहला WWE टाइटल जीत सकते हैं। बॉबी रूड को फैंस की तरफ से शानदार समर्थन मिलता है, जोकि उनके टाइटल रन को कामयाब बना सकता है।