जॉन सीना
इस बात में कोई शक नहीं है कि 2015 में जॉन सीना द्वारा किया गया यूएस ओपन चैलेंज WWE इतिहास के सबसे शानदार सैगमेंट्स में सेे एक रहा है। सीना द्वारा उठाए गए उस कदम की वजह से यूएस टाइटल को नया दर्जा मिला और फैंस यूएस चैंपियनशिप के बारे में बात करने लगे। सीना आज रॉ में आकर इलायस से लड़े और कल वो स्मकैडाउन में आने के बाद यूएस चैंपियन बनते हैं तो आगे के स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में जबरदस्त इजाफा हो सकता है।
Edited by Staff Editor