बॉबी रूड
Ad
द ग्लोरियस बॉबी रूड का डैब्यू भले ही डॉल्फ जिगलर के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा हो। लेकिन उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया। वो फैंस के फेवरेट रैसलर तो पहले से ही हैं। रूड की दुश्मनी जिगलर के साथ शुरु हुई थी और अब जिगलर द्वारा खाली किए गए टाइटल को जीतकर वो अपना मेन रोस्टर में पहला WWE टाइटल जीत सकते हैं। बॉबी रूड को फैंस की तरफ से शानदार समर्थन मिलता है, जोकि उनके टाइटल रन को कामयाब बना सकता है।
Edited by Staff Editor