5 रैसलर्स जिन्हें कंपनी 2017 में निकाल सकती है

एक समय पर WWE वही करेगी जो वो करते आई है, और वो काम है रॉस्टर्स के रैसलर्स जो अपना काम नही कर रहे उन्हें बाहर करना। आखिर अंत में प्रोफेशनल रैसलिंग भी एक बिज़नस ही है। अगर आप अपना काम नहीं करते और कंपनी को फायदा नहीं पहुंचाते तो विंस मैकमैहन आपको बाहर कर के ये सुनिश्चित करेंगे की कंपनी सही ढंग से काम कर रही है। ब्रैंड के विभाजन के कारण ही हमे पिछले समय की तुलना में पिंक स्लिप कम देखने मिले। लेकिन इसका ये मतलब नही की रॉस्टर पर मौजूद सभी रैसलर्स बढ़िया काम कर रहे है। ये देखने की बात है कि WWE वैसे स्टार्स के साथ क्या करती है। वे उन्हें और समय देकर सुधारने की कोशिश करती है या फिर उन्हें NXT में भेज देगी। ये रहे रॉस्टर पर के 5 रैसलर्स जिनपर साल 2017 में तलवार लटक रही होगी: #1 पेज paige-1477425975-800 अगर इस समय रॉस्टर पर पेज से ज्यादा बदनाम कोई रैसलर है तो मुझे उसका नाम बताइए। पेज को दूसरी बार वैलनेस पॉलिसी भंग करने का दोषी पाया गया है और उन्हें निलंबित किया गया है। इतने अच्छे टैलेंट को बर्बाद किया जा रहा है। मुझे लगता है जब वे दिसंबर में लौटेंगी तब कंपनी उन्हें दबा देगी, जबतक उसे पता न चले की पेज के साथ करना क्या है। पेज शायद TNA या वापस UK के प्रोमोशन्स में जा सकती हैं। #2 बॉब बुकलैंड backlund-1-1477426018-800 इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को डैरेन यंग का गिम्मिक बचाने के लिए लाया गया है। लेकिन 1970 के इस चैंपियन के लिए कंपनी के पास क्या है वो देखना पड़ेगा। उनकी लिए अभी यहाँ जगह नहीं हैबैर उनका गिम्मिक भी नाकामयाब रहा, इसलिए 2017 में पिंक स्लिप दिए जानेवाले पहले रैसलर बॉब को होना चाहिए। जबतक कोई जादू नहीं होता और यंग मिडकार्ड के कंटेंडर नहीं बन जाते, तबतक नए साल तक बॉब के करियर पर तलवार लटक रही होगी। #3 जेम्स एल्सवर्थ aj-styles-james-ellsworth-1477426050-800 पंद्रह मिनट की कामयाबी ज्यादा समय नहीं टिकती। इस अंडरडॉग स्टोरीलाइन में WWE ने अच्छा काम किया है। लेकिन अब सवाल ये है कि सबसे से चहिते जॉबर के साथ आगे क्या होगा? WWW का वापस स्क्वाश मैचेस के शुरुआत का आइडिया मुझे काफी पसंद है। जेम्स एल्सवर्थ की गिरावट चल रही है और दुःख की बात यरः है कि वे इसमें कुछ कर भी नहीं सकते। उनका किसी और को चुनौती देने के चांसेस न के बराबर हैं। एजे स्टाइल्स एक बार रॉयल रम्बल 2017 की ओर ध्यान केंद्रित करने लगे तो जेम्स एल्सवर्थ के पास करने के लिए कुछ नहीं होगा। #4 डैरेन यंग young-1477426104-800 बुकलैंड की तरह ही यंग के पास भी आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं है। उनका TNA या फिर NJPW जैसे प्रोमोशन्स में जाना ही अच्छा होगा। यंग दिखने में अच्छे हैं और मिडकार्ड के कंटेंडर बन सकते हैं अगर उनकी बुकिंग अच्छे से हुई तो। बुकलैंड के साथ उनका गिम्मिक अच्छा था, लेकिन आप जानते है ऐसे गिम्मिक ज्यादा समय तक नहीं टिकते। मैं उन्हें जैक राइडर के साथ टैग टीम डिवीज़न में देखना पसंद करता, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता। #5 मिक फॉली mick-1477426134-800 इस पर हमने पहले भी चर्चा की है। मिक फॉली और स्टेफ़नी मैकमैहन की जोड़ी ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रह सकती। सैथ रॉलिन्स और ट्रिपल एच के बीच हुए उस सेगमेंट पर आज भी सवाल उठ रहे हैं। मुझे लग रहा है कि अगले साल फॉली को बदलकर किसी और को अथॉरिटी दी जाएगी। उम्मीद करते हैं कि ये केफेब हो, लेकिन कभी न कभी इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को निकाला ज़रूर जाएगा। ऐसा हमेशा होता है। लेकिन मैं चाहता हूं कि WWE फॉली जैसे स्टार के लिए ऑन एयर कोई दूसरा काम ढून्ढ ले, क्योंकि उनकी तरह के स्टार को बेकार जाने देना अच्छा नही है। लेखक: डीएम लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications