Ad
इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को डैरेन यंग का गिम्मिक बचाने के लिए लाया गया है। लेकिन 1970 के इस चैंपियन के लिए कंपनी के पास क्या है वो देखना पड़ेगा। उनकी लिए अभी यहाँ जगह नहीं हैबैर उनका गिम्मिक भी नाकामयाब रहा, इसलिए 2017 में पिंक स्लिप दिए जानेवाले पहले रैसलर बॉब को होना चाहिए। जबतक कोई जादू नहीं होता और यंग मिडकार्ड के कंटेंडर नहीं बन जाते, तबतक नए साल तक बॉब के करियर पर तलवार लटक रही होगी।
Edited by Staff Editor