#4 समोआ जो
Ad
समोआ जो रॉयल रम्बल 2018 में हिस्सा होने वाले सबसे खतरनाक स्टार होंगे। पिछले साल रॉयल रम्बल द्वारा उनकी राह देखी है रही थी लेकिन उन्होंने रम्बल के बाद मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया।
मुख्य रोस्टर में डेब्यू के बाद समोआ जो को एक मॉन्स्टर के रूप में बुक किया गया है। पिछले एक साल में वो कई बार यूनिवर्सल चैंपियन जीतने के करीब पहुंचे, जिसमें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में सामना हुआ।
समोआ जो के पास रॉयल रम्बल जीतने की काबिलियत और अनुभव है और उन्हें रिंग में रोकना बाकियों के लिए कठिन कार्य होगा।
Edited by Staff Editor