#3 केविन ओवंस
Ad
साल 2015 के मध्य में केविन ओवंस ने WWE में डेब्यू किया और उसके बाद कंपनी में रहते हुए उन्होंने कई ख़िताब अपने नाम किए। उन्होंने तीन बार WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती, दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती और दूसरे यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे।
रैसलमेनिया 34 के मुख्य इवेंट को ध्यान रखते हुए केविन ओवंस रॉयल रम्बल 2018 के विजेता बन सकते हैं। इस समय उनके साथ सैमी जेन हैं और उनकी मदद से वो रॉयल रम्बल 2018 में जीत सकते हैं।
अगर रैसलमेनिया 34 तक एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन बने रहते हैं तो मेनिया के मुख्य इवेंट में दोनों स्टार्स के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी। स्मैकडाउन लाइव पर ओवंस की किसी के साथ भी नहीं जमती और ऐसे में उनके मुक़ाबले दिलचस्प हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor