#1 शिंस्के नाकामुरा
Ad
लिस्ट में हमने जिन स्टार्स का जिक्र किया है वो ख़िताब जीतने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। इसी में एक और नाम है शिंस्के नाकामुरा। जिंदर महल के खिलाफ नाकामुरा को WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था लेकिन वो वहां जीत नहीं सके।
अगर एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया 34 तक चैंपियन बने रहते हैं तो शिंस्के नाकामुरा के रॉयल रम्बल 2018 में जीत की संभावना काफी ज्यादा है। इससे रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में हमे एक ड्रीम मैच देखने मिलेगा।
इस तरह के ड्रीम मैच को संभव बनाने के लिए शिंस्के नाकामुरा को रॉयल रम्बल 2018 का विजेता बनना ज़रूरी है।
लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Ad
Edited by Staff Editor