5 रैसलर्स जो अगले WWE चैंपियन बन सकते हैं

E

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन लाइव के इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक टाइटल होल्ड करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। एजे स्टाइल्स ने पिछले साल नवंबर में जिंदर महल को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने अपने हर प्रतिद्वंदी को मात दी है। वर्तमान में वह समोआ जो के साथ फिउड में शामिल हैं जिसे कई सारे फैंस इस साल की सबसे अच्छी फिउड मान रहे हैं। फिलहाल एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन हैं लेकिन जल्द ही हमें WWE में नया चैंपियन देखने को मिल सकता है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर जो अगले WWE चैंपियन बन सकते हैं।

समोआ जो

वर्तमान में समोआ जो WWE टाइटल के सबसे बड़े दावेदार हैं। एजे स्टाइल्स के साथ चल रही उनकी फिउड काफी शानदार है। समोआ जो के शानदार प्रोमो और स्टोरीलाइन उनकी एजे स्टाइल्स के साथ फिउड को और भी रियल बनाती है। अगर समोआ जो WWE चैंपियन बनते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी क्योंकि रोस्टर पर एजे स्टाइल्स सबसे ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह टाइटल के सबसे बड़े दावेदार में से भी एक हैं।

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन

WWE SummerSlam 2015

रैंडी ऑर्टन का साल 2017 और 2018 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। WWE को चाहिए कि वह उनके कैरेक्टर को बदले और अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करे। ऑर्टन ने एक्सट्रीम रूल्स 2018 में चौंकाने वाली वापसी की थी जहां वह हील के रूप में नज़र आए थे। हमारे ख्याल से ऑर्टन का नया कैरेक्टर उनकी मदद कर सकता है।

youtube-cover

डेनियल ब्रायन

Image result for daniel bryan wwe champion

इस लिस्ट में डेनियल ब्रायन का नाम ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता था। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले समय में डेनियल ब्रायन जल्द ही WWE चैंपियन बनेंगे। वर्तमान में डेनियल ब्रायन, द मिज के साथ फिउड में शामिल हैं लेकिन उनकी फिउड जल्द ही रूक सकती है क्योंकि WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद वह रैसलमेनिया 35 में द मिज के साथ एपिक फिउड में नज़र आ सकते हैं।

youtube-cover

जैफ हार्डी

The Charismatic Enigma

जैफ हार्डी ने पिछले इस साल अप्रैल में वापसी करते हुए सिंगल्स के रूप में अपना सफर शुरू किया। इसके बाद वापसी के एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने यूनाइटेड स्टेट चैंपियशिप अपने नाम की थी। जैफ हार्डी ऐसे सुपरस्टार है जिन्हें लगभग सभी फैंस पसंद करते हैं ऐसे में WWE उन्हें एक बार WWE चैंपियन बनने का मौका दे सकता है।

youtube-cover

द मिज

साल 2016 से द मिज ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जो लगातार शानदार प्रोमो देते आए हैं। बात अगर उनकी स्टोरीलाइन की हो या फिर फिउड की वह हर चीज में काफी दिलचस्प तरीके से नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उनके WWE चैंपियन बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल वह रोस्टर पर डेनियल ब्रायन के साथ 8 साल पुरानी लंबी दुश्मनी में शामिल हैं।

youtube-cover

इसी कड़ी में WWE के सुपरशो डाउन में वह डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबले में शामिल होंगे। यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए होगा। इस मुकाबले में अगर द मिज जीतते हैं तो वह एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में शामिल होंगे, और यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला इस साल का सबसे शानदार मुकाबला होगा। लेखक: विशाल रमन, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications