द मिज
साल 2016 से द मिज ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जो लगातार शानदार प्रोमो देते आए हैं। बात अगर उनकी स्टोरीलाइन की हो या फिर फिउड की वह हर चीज में काफी दिलचस्प तरीके से नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उनके WWE चैंपियन बनने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल वह रोस्टर पर डेनियल ब्रायन के साथ 8 साल पुरानी लंबी दुश्मनी में शामिल हैं।
इसी कड़ी में WWE के सुपरशो डाउन में वह डेनियल ब्रायन के खिलाफ मुकाबले में शामिल होंगे। यह मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनने के लिए होगा। इस मुकाबले में अगर द मिज जीतते हैं तो वह एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबले में शामिल होंगे, और यह कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला इस साल का सबसे शानदार मुकाबला होगा। लेखक: विशाल रमन, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor