ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक का बुकिंग शेड्यूल खत्म हो गया है और अब वें कुछ समय रैस्लिंग से दूर रहेंगे। हर साल ब्रॉक ऐसा करते हैं और फिर सही समय देखकर वापसी करते हैं। वे वापसी का ऐसा समय देखते हैं जहां वे ख़िताब के लिये बने माहौल का पूरा फायदा उठा सकें।
साल के शुरुआत से लैसनर के कारण कंपनी को बहुत फायदा हुआ। वें तीन पे पर व्यू इवेंट और रोडब्लॉक में रहे। लेकिन अब वे जा चुके हैं।
वें कब लौटेंगे, यही सबकी सोच है। लेकिन समरस्लैम ब्रॉक लैसनर या पॉल हेमैन के बिना पूरा नहीं हो सकता। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी वापसी पर उनका मुकाबला किस्से होगा?
ये रहे 5 रैसलर्स जो ब्रॉक की वापसी पर उनका सामना कर सकते हैं:
#1 ब्रे वायट या ब्रॉन स्ट्रोमैन
1 / 5
NEXT
Published 13 Apr 2016, 12:36 IST