#3 वापस सीना ?
सीना की वापसी पर वें WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चुनौती नहीं देंगे। इसके पहले भी सीना और लैसनर भीड़ चुके हैं। जब भी ये दोनों आमने सामने हुए तब वह मैच किसी युद्ध से कम नहीं था। सीना 250 पाउंड के हैं, लेकिन फिर भी लैसनर के सामने दुबले पतले दिखते हैं। एक्सट्रीम रूल्स में दोनों का मुकाबला आज भी रोंगटे खड़े कर देता है। रैस्लिंग फॉर्मेट में पहली बार MMA टैक्टिक्स का इस्तेमाल होते हुए देखा था। लैसनर अपने सभी प्रतिद्वंदियों को छकाते हैं लेकिन ऐसा सीना के खिलाफ नहीं हो पाता। लेकिन क्या अभी अभी कंधे की सर्जरी करवा कर लौट रहे सीना, लैसनर के ग़ुस्से का सामना कर पाएंगे? कंपनी में वापस एकदूसरे से आमना सामने करने से पहले इन सभी बातों पर ध्यान दिया जा सकता है।
Edited by Staff Editor