#4 केविन ओवन्स
पहले उन्हें सैमी जेन से छुटकारा पाना होगा। पुरानी दुश्मनी बाहर निकालने के पीछे कोई न कोई कारण होना चाहिए। ओवन्स और जेन की केमिस्ट्री अच्छी है और जिन दर्शकों को उनकी बैकस्टोरी नहीं मालूम वें उस स्टोरी को अपने सामने सीधा देख सकते हैं। पुराने दोस्त अब दुश्मन बन गए हैं और जेन को अपने ज़ख्मों का बदला लेना है। NXT में जिन दर्शकों ने इन दोनों का मुकाबला देखा था, वें इन दोनों को मुख्य रॉस्टर में देखकर खुश होंगे। लेकिन एक बार ये फिउड खत्म हो जाये या रुक जाये, फिर ओवन्स का क्या होगा? ओवन्स ने एक या दो मौकों पर लैसनर से फिउड की इच्छा जताई है। लैसनर WWE के मौजूदा दबंग हैं तो वहीँ ओवन्स WWE के भविष्य के दबंग हैं। दोनों का मुकाबला टॉर्च पास करने वाला मुकाबला माना जा सकता है।
Edited by Staff Editor