#5 रैंडी ऑर्टन को चैलेंज
जब कंपनी के टॉप रैसलर की वापसी होगी, तो उन्हें मुकाबला करने के लिए किसी न किसी को ज़रूरत होगी। इसके लिए लैसनर सही विकल्प हो सकते हैं। एक दूसरे के के खिलाफ दोनों का मुकबला अच्छा रहा है और वें मिलकर समरस्लैम में अच्छा मैच देंगे। WWE भी इन दो दिग्गज रैसलर्स को एक साथ लाने की कोशिश करेगी क्योंकि दोनों के पास कोई विरोधी नहीं है। ये विकल्प एकदम कारगर है। लैसनर बेबीफेस हैं लेकिन उनमें आक्रमकता है और वें विरोधी के लिए काल बन जाते हैं। वहीँ ऑर्टन हील के करैक्टर में कमाल हैं। लेकिन क्या ऑर्टन ऐसे रैसलर की चुनौती स्वीकार करेंगे? क्या दोनों मिलकर दर्शकों का उत्साह बनाए रखते हुए मैच मनोरंजक कर सकते हैं? लेखक: डी. एम. लेविन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor