WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया 33 के शुरु होने में अब एक हफ्ते का समय बचा है, और यह WWE इतिहास का एक हिस्सा है। यह शो वास्तव में एक ऐसा शो है, जिसकी कहानियां आप आगे आने वाली पीढ़ी को सुना सकते हैं। ऐसी कई रैसलमेनिया की कहानियां है आज की पीढ़ी जानती है। रैसलमेनिया न केवल WWE इतिहास है बल्कि यह इंसान की जिदंगी का भी एक इतिहास है। इस प्रो-रैसलिंग का इतिहास बताने के लिए इस ग्रेंड स्टेज के बिना नहीं बताया जा सकता है। हालांकि कभी-कभी रैसलमेनिया के सीजन पर विंस मैकमैहन हमें कई खतरनाक बुकिंग देते हैं, जिसकी हमें उम्मीद नहीं होती हैं। कई बार विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने हमें रैसलमेनिया पर निराश भी किया है। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मैच की लिस्ट आ चुकी है, कार्ड पर कई रोमांचक मैच सेट किए गए हैं। इस शो के लिए 12 मैचों की पहले से ही घोषणा हो चुकी है, जो कि इस शो पर एक ब्लॉकबस्टर मैच होने जा रहे हैं। WWE के पास ऐसा बहुत सा टैलेंट है, जिसे WWE ने यूज नहीं किया, अगर WWE इनका सही तरीके से उपयोग करें तो इससे शो को और WWE दोनों को फायदा होगा। आइए बात करते है ऐसे 5 रैसलरों की जो रैसलमेनिया 33 को शानदार बना सकते थे।
सिज़ेरो
लगातार दूसरे साल सिज़ेरो रैसलमेनिया के मैच का हिस्सा हैं, जिसमे कई और रैसलर हिस्सा ले रहे हैं। पिछले साल रैसलमेनिया पर इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल मैच में चमकने के बाद भी सिज़ेरो को वन-ऑन-वन मैच खेलना अभी बाकी है। अगर सिज़ेरो रैसलमेनिया में एक वन-ऑन-वन मैच कि हिस्सा होते हैं तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह रैसलमेनिया पर एक शानदार मैच सकता है। डेनियल ब्रॉयन के बाद सिज़ेरो ही ऐसे एकमात्र रैसलर है जो न केवल दर्शको के साथ जुड़े रहते है और रिंग मे एक शानदार रैसलर के साथ अपने माइक कौशल के लिए जाने जाते हैं।
सैमी जेन
सैमी जेन ने भी पिछले साल रैसलमेनिया पर एक सनसनीखेज एंट्री की थी और अपना एक स्थायी प्रभाव बनाया। केविन ओवंस के साथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनकी फिउड में एक शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली। यह केवल तर्कसंगत था कि जेन को केवल लेखकों का और अथॉरिटी का समर्थन प्राप्त करना था, लेकिन वास्तव में जो कुछ हुआ वह हमारी उम्मीदों से कहीं दूर था। जेन को पिछले एक साल में हर स्थिति पर ऐसा मजबूर किया गया कि जो कहीं भी रैसलमेनिया कार्ड पर नहीं देखे जा सकते है। सैमी रिंग में शानदार है और हमें लगता है WWE को एक बड़ा कदम उठाते हुए और उनके भविष्य के लिए उन्हें रैसलमेनिया के कार्ड पर शामिल करना चाहिए।
डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर ऐसे परफॉर्मर है जो सीेएम पंक और डेनियल ब्रॉयन की लिस्ट में आते है। रिंग में उनकी क्षमता को देखते हुए वह लाइफटाइम रैसलर बनने के काबिल हैं, लेकिन WWE ने अभी तक उनके टैलेंट का यूज सही तरह से नहीं किया है। डॉल्फ ज़िगलर के करियर के इस बिंदु पर उन्हें सभी पीपीवी पर एक मेन इवेंट टैलेंट के रुप में शामिल करना चाहिए। हमें लगता है उन्हें एक चैंपियनशिप में शामिल करना चाहिए और इस रैसलमेनिया पर उनका मैच इस शो को और खास बना देगा।
फिन बैलर
यह दुर्भाग्य की बात है कि फिन बैलर WWE पर रॉ के मेन रोस्टर पर ड्राफ्ट किए जाने के बाद गायब हो गए। WWE की क्रिएटिव टीम ने कई उम्मीद के साथ फिन को रोस्टर पर मेन इवेंटर के रुप में शामिल किया था। फिन की WWE में सबसे पहली फिउड सैथ रॉलिंस के साथ हुई जहां उनकी फिउड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुई। इसके बाद WWE यूनिवर्स में अपनी पहचान बना ली। चोट के कारण फिन अभी तक बाहर रहे है, हमें लगता है WWE उन्हे अंतिम समय में रैसलमेनिया 33 पर उनको एक मौका जरुर देना चाहेगी।
अल्बर्टो डैल रियो
इस लिस्ट में अल्बर्टो डेल रियो का नाम लेना थो़ड़ा अजीब लगता है लेकिन अल्बर्टो डेल रियो के दोबारा कंपनी से बाहर जाने के बाद कंपनी ने उनकी वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए है। लेकिन हमें एक चीज नहीं भूलनी चाहिए कि अल्बर्टो की रिंग में क्या क्षमता है। हमें पता है कि अल्बर्टो अब कंपनी का हिस्सा नहीं है लेकिन आप सोच सकते है कि अगर इस ग्रेंड स्टेज पर उनका सैमी जैन का साथ मुकाबला हो, तो यह कितना शानदार हो सकता है।