डॉल्फ ज़िगलर
डॉल्फ ज़िगलर ऐसे परफॉर्मर है जो सीेएम पंक और डेनियल ब्रॉयन की लिस्ट में आते है। रिंग में उनकी क्षमता को देखते हुए वह लाइफटाइम रैसलर बनने के काबिल हैं, लेकिन WWE ने अभी तक उनके टैलेंट का यूज सही तरह से नहीं किया है। डॉल्फ ज़िगलर के करियर के इस बिंदु पर उन्हें सभी पीपीवी पर एक मेन इवेंट टैलेंट के रुप में शामिल करना चाहिए। हमें लगता है उन्हें एक चैंपियनशिप में शामिल करना चाहिए और इस रैसलमेनिया पर उनका मैच इस शो को और खास बना देगा।
Edited by Staff Editor