अल्बर्टो डैल रियो
इस लिस्ट में अल्बर्टो डेल रियो का नाम लेना थो़ड़ा अजीब लगता है लेकिन अल्बर्टो डेल रियो के दोबारा कंपनी से बाहर जाने के बाद कंपनी ने उनकी वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए है। लेकिन हमें एक चीज नहीं भूलनी चाहिए कि अल्बर्टो की रिंग में क्या क्षमता है। हमें पता है कि अल्बर्टो अब कंपनी का हिस्सा नहीं है लेकिन आप सोच सकते है कि अगर इस ग्रेंड स्टेज पर उनका सैमी जैन का साथ मुकाबला हो, तो यह कितना शानदार हो सकता है।
Edited by Staff Editor