एलिमिनेशन चैंबर सबसे मशहूर पीपीवी में से एक है और एलिमिनेशन चैंबर मैच भी एक बढ़िया मैच होता है। इस साल हमें ना केवल एक बल्कि दो एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिलेंगे, पहला मैंस के लिए और दूसरा विमेंस के लिए।
रैसलमेनिया में बस कुछ ही हफ्तों का समय बचा है और हो सकता है कि इस पीपीवी में कुछ सुपरस्टार्स अपनी वापसी करें। आइए जानें ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में जोकि इस साल के एलिमिनेशन चैंबर में अपनी वापसी कर सबको चौंका सकते हैं।
#5 केन 
केन जोकि ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लंबी फिउड में थे अब कुछ हफ़्तों से लड़ नहीं रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ा था, जहां पर स्ट्रोमैन ने उन्हें अनाउंसर टेबल पर फेंक दिया था, जिसके बाद से ही केन गायब हैं।
इसलिए इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि केन एलिमिनेशन चैंबर में अपनी वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यह मैच हरवा देंगे और अपनी दुश्मनी को जारी रखेंगे।
1 / 5
NEXT