5 रैसलर्स जो SummerSlam के जरिए WWE में वापसी कर सकते हैं

Jason Jordan

WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक समरस्लैम इस साल 19 अगस्त 2018 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा। इस साल यह समरस्लैम का 31वां संस्करण होगा। ऐसी उम्मीद है कि इस पीपीवी में लगभग सारी चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी। हालांकि अभी तक इस पीपीवी के लिए किसी भी मुकाबले की घोषणा नहीं की गई है। इसमें कोई शक नहीं है कि इस पीपीवी पर हमें कई बड़े मुकाबलों के साथ कई चौंकाने वाली वापसी भी देखने को मिल सकती हैं। इसी कड़ी में हम आज बात करेंगे उन 5 रैसलर्स की जो समरस्लैम के जरिए WWE में वापसी कर सकते हैं।

जेसन जॉर्डन

जेसन जॉर्डन को मंडे नाइट रॉ में जल्द ही बिग पुश मिलने वाला था। टैग टीम रैसलर के रुप में शानदार सफलता हासिल करने के बाद जब जेसन को सिंगल्स के रुप में पुश मिलने वाला था तभी उन्हें गर्दन में चोट लग गई। हालांकि इसी साल फरवरी में उनकी सफल सर्जरी के बाद वह वापसी करने के लिए तैयार हैं और हमारे ख्याल से जेसन के लिए समरस्लैम परफेक्ट स्टेज होगा जहां वह शानदार वापसी कर सकते हैं।

रैंडी ऑर्टन

Randy Orton

इसमें कोई शक नहीं है कि रैंडी ऑर्टन WWE के सभी समय के शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। रैंडी पिछले 15 सालों का कंपनी का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं लेकिन वह साल 2018 को ज्यादा याद करना पसंद नहीं करेंगे। इस साल रैंडी ना ही किसी टाइटल में शामिल हुए और ना किसी बड़ी स्टोरीलाइन में साथ ही उन्हें बाएं घुटने में सर्जरी भी करानी पड़ी। इस सर्जरी के कारण उन्हें 2 से 3 महीने तक रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ रहा है। हालांकि इस बात की काफी संभावना है कि वह समरस्लैम में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।

डीन एम्ब्रोज़

Dean Ambrose

दिसंबर 2017 में डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण 9 महीने के लिए रिंग एक्शन से बाहर हो गए थे। इस जनरेशन के सबसे शानदार परफॉर्मेर में से एक डीन एम्ब्रोज़ ने WWE में वापसी करने के लिए कंपनी के परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिग शुरू कर दी है। उनकी पॉपुलरटी और फैंस सपोर्ट को देखते हुए उनकी समरस्लैम पर वापसी होना काफी शानदार हो सकता है। WWE चाहेगा कि डीन एम्ब्रोज़ समरस्लैम में मेन इवेंट में वापसी करें। अगर ऐसा हुआ तो यह वाकई काफी शानदार होगा।

जॉन सीना

John Cena at WrestleMania 34

WWE के इतिहास में जॉन सीना सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। जॉन सीना का WWE में आखिरी मैच ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पीपीवी पर हुआ जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। एक पार्ट टाइमर रैसलर के रुप में सीना कंपनी के बड़े पीपीवी पर नज़र आते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि उनके लिए समरस्लैम वापसी करने के लिए परफेक्ट स्टेज होगा। इस पीपीवी के जरिए वह WWE में वापसी कर सकते हैं।

द अंडरटेकर

The Undertaker at WrestleMania 34

अंडरटेकर ने हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रिंग में वापसी की। यहां अडंरटेकर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाकर केविन ओवंस, इलायस और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच लड़ा। हिप सर्जरी के बाद वापसी कर रहे अंडरटेकर अभी भी WWE के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उनकी समरस्लैम पर वापसी की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं हुई है कि टेकर को किस स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा। लेखक: सैगनिक मंगो, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications