रैंडी ऑर्टन
इसमें कोई शक नहीं है कि रैंडी ऑर्टन WWE के सभी समय के शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। रैंडी पिछले 15 सालों का कंपनी का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं लेकिन वह साल 2018 को ज्यादा याद करना पसंद नहीं करेंगे। इस साल रैंडी ना ही किसी टाइटल में शामिल हुए और ना किसी बड़ी स्टोरीलाइन में साथ ही उन्हें बाएं घुटने में सर्जरी भी करानी पड़ी। इस सर्जरी के कारण उन्हें 2 से 3 महीने तक रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ रहा है। हालांकि इस बात की काफी संभावना है कि वह समरस्लैम में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor