WWE रैसलिंग की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी है। WWE में आये काफी सारे रैसलर्स पहले इंडिपेंडेंट सर्कल्स में काम किया है जिसके बाद उन्हें WWE ने साइन किया है। फिन बैलर, डैनियल ब्रायन, सैथ रॉलिन्स, एजे स्टाइल्स, सैमी जेन, केविन ओवंस और नाकामुरा ऐसे सुपरस्टार हैं जो कि WWE में आने से पहले भी काफी मशहूर थे। हालांकि कई ऐसे रैसलर्स भी हैं जो कि WWE में आने से पहले इतने कामयाब रैसलर नहीं बने थे।
आइए जाने ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जो कि WWE में आने से पहले तक मशहूर नहीं थे।
#5 ट्रिपल एच
1 / 5
NEXT
Published 22 Feb 2018, 14:11 IST