प्रोफेशनल रैसलर के पास दर्शकों को काबू करने की काबिलियत होनी चाहिए। दर्शकों को रैसलर के साथ चीखना,चिल्लाना और उसका समर्थन करना चाहिए। दर्शक को रैसलर के साथ पूरी तरह से घुल मिल जाना चाहिए। इससे पता चलता है की रैसलर किसी काबिल है या नहीं। इसीलिए शायद प्रोफेशनल रैसलर्स को स्टेज परफॉरमेंस से कोई दिक्कत नहीं होती। कई सारे प्रोफेशनल रैसलर्स ने स्टैंड-अप कॉमेडी करने की भी कोशिश की। इस लिस्ट में हम ऐसे ही रैसलर्स के बारे मे बात करेंगे, जो स्टैंड-अप कॉमेडियन्स हैं: #5 डोल्फ़ ज़िगलर भले ही डोल्फ़ ज़िगलर को WWE में जैसा पुश मिलना चाहिए, वैसा पुश नहीं मिल रहा, लेकिन इसके बावजूद वें कई जगह अपने हाथ आजमा रहे हैं। ज़िगलर कॉमेडी के बड़े फैन हैं और कई बार स्टैंड अप कॉमेडी भी कर चुके हैं। इसी कॉमेडी के कारण ज़िगलर रोमांटिक रिश्ते में भी थे। वे अमेरिका की जानी-मानी कॉमेडियन एमी शूमर को डेट किया करते थे। ज़िगलेर के इस काम के लिए उन्हें पॉजिटिव रेसपोंस भी मिला। उन्होंने ये भी माना की वें ये काम संन्यास लेने के बाद भी जारी रखेंगे। #4 विलियम रिगल विलियम रिगल की रैस्लिंग और और उनके स्टैंड अप कॉमेडी को हमेशा कम आँका गया है। हाल ही में NXT के लाइव इवेंट में उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई जिसका रैस्लिंग और आम दर्शकों ने जमकर सराहना की। रीगल कॉमेडी के बहुत बड़े प्रसंशक हैं और उन्होंने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा में भी किया है। इंग्लैंड में 2014 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था और उसके बाद थोड़े बहुत शो भी किये थे। मिक फॉली की तरह ही उन्होंने ने भी वन मैन टूर किया। वें किसी एक शहर जाते और वहां पर अपना शो करते। दुनिया भर घूमकर उन्होंने थोड़ी कहानियां इकट्ठी की हैं और उन्हें सुनकर आपको मजा आएगा। कुछ कुछ कहानियाँ उन्होंने अपनी किताब में भी लिखी हैं। #3 रॉब वैन डैम रॉब वैन डैम ने इसके पहले जो जो काम किये हैं, उसके वजह से वे इंटरनेट पर आज के कॉमेडियन हैं। लेकिन शायद सभी को मालूम न हो कि RVD कॉमेडी के बड़े प्रसंशक हैं। वे कॉमेडी क्लब के सदस्य हैं और वहां पर कभी परफ़ॉर्मर या कभी दर्शक के रूप में हमेशा मौजूद रहते हैं। कईयों को ऐसा लग रहा होगा कि वें पीने के बाद कॉमेडी करते हैं, लेकिन जी नहीं ऐसा कुछ नहीं है। कॉमेडी में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें कॉमेडी स्टोर में जगह मिली हैं और शायद जब वें रैस्लिंग छोड़ दे, तब वे फुल टाइम स्टैंड-अप कॉमेडियन बन जाएंगे। इससे हमे उनके ज्यादा जोक्स सुनने मिलेंगे। #2 रॉडी पाइपर रॉडी पाइपर अपने समय पर माइक पर बहुत अच्छा काम करते थे, इसलिए वे स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप ने आराम से ढल गए। उनमें एक कॉमेडियन की पूरी काबिलियत थी। कई कॉमेडिन्स ने भी रॉडी पाइपर की जमकर तारीफ़ की, जिसमें से एक हैं कॉमेडी सेंट्रल के अरी शर्रिफ़। स्टैंड अप कॉमेडी के अलावा रॉडी पाइपर इट्स ऑलवेज सनी इन फिलाडेल्फिया के कुछ एपिसोड में भी दिखे थे। वहां उन्होंने अपनी कॉमेडी टाइमिंग दिखाई। अब इस लेजेंड को पसंद करने का हमारे पास एक और मौका है। #1 मिक फॉली मिक फॉली इस लिस्ट के टॉप पर कुछ अच्छे कारणों से हैं। रौस्लिंग दुनिया के बाहर स्टैंड अप कॉमेडी कर के फॉली सबसे सफल रैसलर हैं। अपनी किताब लिखते समय उन्होंने अपना मज़ाकिया रूप दिखाया और अपने स्टैंड अप कॉमेडी को निखारा। उनके पास बाँटने के लिए कई छोटी मज़ाकिया कहानी थी, लेकिन अक्सर वें खुद पर मज़ाक बनाया करते थे। फॉली टूर करते हैं और वहां पर स्टैंड अप कॉमेडी करते हैं, इसी का जिक्र वें सोशल मीडिया पर भी करते हैं। तो फॉली के जितने भी प्रसंशक हैं वें उनके अगले टूर के बारे में उनके फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी