रॉब वैन डैम ने इसके पहले जो जो काम किये हैं, उसके वजह से वे इंटरनेट पर आज के कॉमेडियन हैं। लेकिन शायद सभी को मालूम न हो कि RVD कॉमेडी के बड़े प्रसंशक हैं। वे कॉमेडी क्लब के सदस्य हैं और वहां पर कभी परफ़ॉर्मर या कभी दर्शक के रूप में हमेशा मौजूद रहते हैं। कईयों को ऐसा लग रहा होगा कि वें पीने के बाद कॉमेडी करते हैं, लेकिन जी नहीं ऐसा कुछ नहीं है। कॉमेडी में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें कॉमेडी स्टोर में जगह मिली हैं और शायद जब वें रैस्लिंग छोड़ दे, तब वे फुल टाइम स्टैंड-अप कॉमेडियन बन जाएंगे। इससे हमे उनके ज्यादा जोक्स सुनने मिलेंगे।
Edited by Staff Editor