रॉडी पाइपर अपने समय पर माइक पर बहुत अच्छा काम करते थे, इसलिए वे स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप ने आराम से ढल गए। उनमें एक कॉमेडियन की पूरी काबिलियत थी। कई कॉमेडिन्स ने भी रॉडी पाइपर की जमकर तारीफ़ की, जिसमें से एक हैं कॉमेडी सेंट्रल के अरी शर्रिफ़। स्टैंड अप कॉमेडी के अलावा रॉडी पाइपर इट्स ऑलवेज सनी इन फिलाडेल्फिया के कुछ एपिसोड में भी दिखे थे। वहां उन्होंने अपनी कॉमेडी टाइमिंग दिखाई। अब इस लेजेंड को पसंद करने का हमारे पास एक और मौका है।
Edited by Staff Editor