#4 पेररो अगुआयो जूनियर
2015 में पेररो अगुआयो जूनियर और रे मिस्टीरियो एक टैग टीम मैच में तिजुआना, मैक्सिको में लड़ रहे थे जिसका हिस्सा मानिक भी थे। इस मैच के आखिरी पलों में मैक्सिकन हाई-फ्लायर अगुआयो पर एक 619 हिट करने वाले थे। उसी समय मानिक भी रोप पर गिर पड़े जिसके बाद पेररो ज़मीन पर चित हो गए। उन्हें बाद में मृत घोषित किया गया।
#3 माइक डीबियासी
'आयरन' माइक डीबियासी ने अपने करियर में कई अवॉर्ड जीते और ये उनके काम का हुनर ही था कि हमें टेड डीबियासी का काम देखने का मौका मिला। माइक ने दुनियाभर में काफी नाम कमाया था और वो हमेशा ही रैसलिंग करने को तैयार रहते थे।
45 साल की उम्र में भी वो रैसलिंग करना पसंद करते थे और इसी प्रयास में उन्होंने एक मैच लड़ने की कोशिश की। इस मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और हार्ली रेस की कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।