#2 जैनेट वुल्फ
जैनेट वुल्फ का नाम उन महिला रैसलर्स में शुमार होता है जिन्होंने अपने काम से ना सिर्फ महिला रैसलिंग को एक नई ऊंचाई दी, बल्कि ये भी साबित किया कि वो अच्छा काम कर सकती हैं। 1950 के दशक में जब मिल्ड्रेड बर्क एक ज़बरदस्त महिला रैसलर के तौर पर प्रसिद्ध थी, उसी समय जैनेट वुल्फ अपने काम से फैंस का ध्यान पाने में कामयाब रही थी।
WWE हॉल ऑफ़ फेमर मे यंग के साथ एक टैग टीम मैच के दौरान वो रिंग में गिर पड़ी। वो उसके बाद रिंग के किनारे खड़ी हो गईं क्योंकि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता वो नीचे गिर पड़ी और बाद में उनकी मौत की खबर आई।
#1 ओवेन हार्ट
ओवेन हार्ट एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता था और चाहे इनके अपने भाई के साथ लड़ाई हो या कोई और दोनों ही ज़बरदस्त थी। इनकी मौत रैसलिंग की दुनिया में सबसे दुखद है।
1999 के ओवर द एज के दौरान ये छत से नीचे आने वाले थे लेकिन एकदम से रस्सी टूट गई और ओवेन ज़मीन पर गिर गए। इनको काफी चोट आई और यही उनकी मौत की वजह बनी। ऊपर दी गई तस्वीर उसी समय की है, और नीचे वीडियो जिम रॉस द्वारा इस दुर्घटना की जानकारी से जुड़़ा हुआ है।