5 रैसलर्स जो अपनी उम्र के साथ बेहतर हो गए

The Phenomenal AJ Styles

प्रोफेशनल रैसलिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। रैसलिंग में किसी भी स्पोर्ट्स के मुकाबले ज्यादा फिटनेस की जरूरत होती है। एक रैसलर को लगभग हर दिन ट्रैवल करना होता है साथ ही हफ्ते में 3 से 5 दिन परफॉर्म करना यह दर्शाता है कि रैसलिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसके अलावा रैसलर के पास काफी समय ही बचता है जो वह अपने परिवार के साथ बिता पाता है। WWE में कई रैसलर्स ऐसे हुए जो कंपनी में लंबे समय से परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन वह एक बड़े सुपरस्टार्स के रूप में अपनी जगह नहीं बना सके, ऐसा नहीं कि उन्होंने मेहनत नहीं की लेकिन वह खुद को साबित करने में नाकामयाब रहे। वहीं कुछ रैसलर्स ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी उम्र के साथ-साथ खुद को बेहतर बनाया और एक सुपरस्टार के रुप में खुद को स्थापित किया। इसी कड़ी में हम उन 5 रैसलर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो अपनी उम्र के साथ बेहतर हो गए।

एजे स्टाइल्स

इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि एजे स्टाइल्स इस जनरेशन के सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। एजे स्टाइल्स ने रॉयल रंबल 2016 से WWE में डेब्यू किया जिसके बाद वह कंपनी का एक अहम हिस्सा बने हुए हैं। इसके अलावा स्टाइल्स दो बार WWE चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। वर्तमान में वह अभी भी WWE चैंपियन हैं। एजे स्टाइल्स को जब WWE ने साइन किया तब वह 39 साल के थे ऐसे में लोगों को लगा कि उन्हें कंपनी में अपनी जगह बनाने के लिए कम से कम 5 साल तो लग जाएंगे लेकिन एजे ने सभी को गलत साबित करते हुए एक साल में ही खुद WWE का सबसे शानदार परफॉर्मर बना दिया है।

youtube-cover

जॉन सीना

The 16-time World Champion

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को मॉडर्न समय का हल्क होगन कहा जाता है। पिछले 15 सालों के जॉन सीना कंपनी के टॉप फेस बने हुए हैं। रिंग में उनकी परफॉर्मेंस की बात की जाए या फिर उनके माइक कौशल की हर चीज में सीना काफी शानदार हैं। शुरूआत में सीना को फैंस का कम समर्थन मिला लेकिन लेकिन जैसे ही उन्होंने WWE में कुछ समय बिताया कुछ शानदार मुकाबले दिए उसके बाद एरीना में मौजूद शायद ही कोई ऐसा हो जो सीना का फैन न हो। 41 साल के सीना की फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रैसलिंग से जल्दी अलविदा नहीं कहने वाले हैं।

youtube-cover

शॉन माइकल्स

The Heartbreak Kid Shawn Michaels

शॉन माइकल्स को सभी समय के सबसे महान रैसलर्स में एक माना जाता है। WWE में वह कई बार रैसलमेनिया का हिस्सा रहें हैं और साथ ही उन्होंने कई सारे टाइटल अपने नाम किए हैं। उनकी ये उपलब्धियां यह दिखाती हैं कि वह कितने महान रैसलर्स थे। साल 1998 में रैसलमेनिया 14 में शॉन माइकल्स को कुछ समय के रिटायर होना पड़ा हालांकि इसके बाद उन्होंने फिर से वापसी की। साल 2002 में हुए समरस्लैम में उन्होंने ट्रिपल एच को हराया। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और कई बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती।

youtube-cover

द अंडरटेकर

The Original Big Dog of the WWE

पिछले तीन दशक से अगर WWE में किसी ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है तो वह कोई और नहीं अंडरटेकर हैं। अंडरटेकर पिछले 28 साल WWE में रैसलिंग कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। अंडरटेकर ने 1990 में सर्वाइवर सीरीज में डेब्यू किया था। इसके बाद अंडरटेकर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वह दुनिया के सबसे शानदार रैसलर्स के रूप में जाने जाते हैं।अंडरटेकर का कैरेक्टर इस बिजनेस का सबसे शानदार महान कैरेक्टर रहा है। उनकी एंट्री से लेकर रिंग में मुकाबला करना सभी कुछ फैंस को पसंद आता है।

youtube-cover

क्रिस जैरिको

The Ayatollah of Rock 'n' Rolla

क्रिस जैरिको एक ऐसा नाम जिन्होंने इस बात का साबित किया है कि उम्र केवल एक नंबर है और कुछ भी नहीं। 47 साल के जैरिको की रिंग में परफॉर्मेंस देखने के बाद ऐसा लगता है कि कोई 30 साल का रैसलर रिंग में मुकाबला कर रहा है। जैरिको ने एक बेबीफेस और हील दोनों का ही कैरेक्टर बखूबी ढंग से निभाया है। जैरिको में वह क्षमता है जो फैंस को उनकी ओर खुद ब खुद खींच लाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जैरिको अपनी उम्र के साथ बेहतर होते चले गए और आज उनकी गिनती सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में होती है। लेखक: संजय दत्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications