जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को मॉडर्न समय का हल्क होगन कहा जाता है। पिछले 15 सालों के जॉन सीना कंपनी के टॉप फेस बने हुए हैं। रिंग में उनकी परफॉर्मेंस की बात की जाए या फिर उनके माइक कौशल की हर चीज में सीना काफी शानदार हैं। शुरूआत में सीना को फैंस का कम समर्थन मिला लेकिन लेकिन जैसे ही उन्होंने WWE में कुछ समय बिताया कुछ शानदार मुकाबले दिए उसके बाद एरीना में मौजूद शायद ही कोई ऐसा हो जो सीना का फैन न हो। 41 साल के सीना की फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रैसलिंग से जल्दी अलविदा नहीं कहने वाले हैं।
Edited by Staff Editor