पिछले 15 साल से जॉन सीना इस कंपनी में टॉप पर बने हुए है और हमेशा से WWE रिंग में पहला कदम रखते हैं। उनका न केवल काम शानदार होता है बल्कि वह अपने फैंस के सामने भी यह खुद को बेहतर साबित करते है इसलिए जॉन सीना अभी भी टॉप पर हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि WWE यूनिवर्स उन्हें बहुत पंसद करता है, लेकिन कई ऐसे सुपरस्टार है जो उन्हें पंसद नही करते बल्कि उनसे नफरत हैं और इसके पीछ जो कारण है उससे शायद हम कह सकते हैं कि यह उनका जॉन सीना से नफरत करने का अधिकार है। आइए आपको उन 5 सुपरस्टार के बार में बताते हैं जिनके पास जॉन सीना से नफरत करने का वाजिब कारण है:
रायबैक
पिछले कुछ महीने से बिग गाए रायबैक वारपाथ पर काम कर रहे हैं और हम रिंग के अंदर किए गए उनके कामों की बात नहीं करेंगे। पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन अपने पोडकास्ट पर खुद को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे है, और इसके लिए वह उपकरण के तौर पर अपने मुंह का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा कहा है कि जॉन सीना उस तरह से इंसान बिल्कुल नहीं है जैसे उन्हें दिखाया जाता है। रायबैक का सीना से नफरत की वजह सीना द्वारा 2013 में कई मौकों पर रायबैक को कई में टाइटल में हराना है।
एलेक्स राइली
हमारे पास फिलहाल इसके पीछे की पूरी डिटेल तो नहीं है, लेकिन हम दावे के साथ कह सकते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। 2011 में एलेक्स राइली लंबे समय के लिए एक बेबीफेस के रुप द मिज से फिउड करने के लिए तैयार थे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और उस समय यह अफवाह आई कि इसके पीछे जॉन सीना मुख्य कारण थे। एलेक्स ने कई इंटरव्यू में यह कहा है कि एक दिन वह इस सारी स्थिति के पीछे पूरे सच का खुलासा करेंगे। खैर देखना होगा कि आखिर एलेक्स आखिर क्या सामने लाते हैं।
डॉल्फ ज़िगलर
सीना की डॉल्फ ज़िगलर के साथ फिउड में ऐसा लगता है कि जैसे 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना उनपर ज्यादा हावी होते हैं। हालांकि जॉन सीना की पॉजीशन को देखते हुए उनके प्रोमो इस तरह के बनने सही दिखाई देते हैं। क्या आप जानते हैं कि निकी बैला, डॉल्फ जिगलर की पूर्व प्रेमिका रह चुकी हैं जोकि अब जॉन सीना के साथ हैं, आप समझ सकते हैं कि इससे डॉल्फ को जॉन सीना से कितनी परेशानी हो रही होगी।
केनी डेकस्ट्रा
ऐसा माना जाता है केनी डेकस्ट्रा को खराब कर दिया गया है। पूर्व स्प्रिट स्क्वाड ग्रुप के सदस्य ने सभी से आगे निकल कर सफलता पाने का इशारा किया था। ऑन स्क्रीन के अलावा उनके मिकी जेम्स के साथ रिश्ते थे, जो कि उनके सफर की खराब शुरुआत नहीं थी, लेकिन यह सब जयादा दिन नहीं चले। केनी ने यह दावा किया कि सीना ने मिकी को उनसे दूर किया है बल्कि WWE में आगे बढ़ने से रोका। वेड बैरेट आप देख सकते है कि जब वेड ने खुद को 2010 में द नेक्सस बैक में खुद को पेश किया। इसके बाद WWE यूनिवर्स ने अपने मन में कथित तौर पर जगह दी। वह पहले ऐसे ब्रिटिश रैसलर थे जो WWE चैैंपियन बने। लेकिन 2010 में समरस्लैम में चीजे खत्म होनें की तरफ बढ़ने लगी, ऐसा कहा जाने लगा कि यह सब जॉन सीना के कारण हुआ। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार