डॉल्फ ज़िगलर
सीना की डॉल्फ ज़िगलर के साथ फिउड में ऐसा लगता है कि जैसे 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना उनपर ज्यादा हावी होते हैं। हालांकि जॉन सीना की पॉजीशन को देखते हुए उनके प्रोमो इस तरह के बनने सही दिखाई देते हैं। क्या आप जानते हैं कि निकी बैला, डॉल्फ जिगलर की पूर्व प्रेमिका रह चुकी हैं जोकि अब जॉन सीना के साथ हैं, आप समझ सकते हैं कि इससे डॉल्फ को जॉन सीना से कितनी परेशानी हो रही होगी।
Edited by Staff Editor