अगला नाम जिनको दांत की इंजरी का सामना करना पड़ा वो हैं सिज़ेरो की पूर्व मेनेजर, जब वो टाइसन किड की टीम का हिस्सा थे। नटालिया के साथ ये घटना एलेक्सा ब्लिस और कार्मेला द्वारा लाइव इवेंट मैच लड़ने के दौरान हुई।
दांत टूटने के बाद नटालिया को तुरंत ही डेंटिस्ट के पास ले जाना पड़ा, लेकिन इंजरी के बाद भी उन्होंने रैने यंग के साथ एक सेल्फी अपलोड की जिसका कैप्शन डाला, "BRB. मेरे दो नए दांत लग गए हैं, वो भी एक दी दिन में।"
Edited by Staff Editor