WWE के इतिहास में बहुत कम रैसलर रहे है, जिन्होंने साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई हो। वैसे तो कंपनी में स्टार्स की कमी नहीं है, लेकिन कंपनी में यह चाहती है कि उनके बड़े स्टार्स इतने बड़े स्टेज पर आकर अच्छा करे और WWE यूनिवर्स उनके प्रदर्शन को लंबे समय के लिए याद रखे। अब तक रैसलमेनिया के 32 संस्करण हो चुके है और 33 वें संस्करण में काफी कम वक़्त बाकी रह गया है। इस बार मेनिया के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर आमने सामने आएंगे, लेकिन यह दोनों ही उन टॉप 5 स्टार्स में शामिल नहीं है, जोकि सबसे ज्यादा बार मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बने हो।
1- शॉन माइकल्स (5)
यह लिस्ट मिस्टर रैसलमेनिया के नाम के बिना पूरी नहीं होती। द हार्टब्रेक किड ने इतने बड़े शो ने शानदार काम किया है। रैसलमेनिया 10 में रेजर रैमन के साथ मैच हो या रैसमेनिया 27 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच हो। शॉन माइकल्स ने वो सब कुछ किया है जो इस इवेंट के लिए जरूरी होता है। यह काफी हैरान करने वाले बात है कि वो इस लिस्ट में टॉप पर नहीं है। कई साल की मेहनत के बाद 2011 में उन्होंने WWE को अलविदा कहा।
2- द रॉक (5)
वर्ल्ड के सबसे बड़े मूवी स्टार बनने से पहले रॉक रैसलमेनिया के मेन इवेंट में 5 बार हिस्सा रहे है। रॉक पिछले 12 साल से रोस्टर का नियमित तौर पर हिस्सा नहीं रहे है, लेकिन फिर भी वो कई बार शो के मेन इवेंट का हिस्सा रहे है। द रॉक ने वर्ल्ड के ग्रेटेस्ट स्टेज पर जॉन सीना, हल्क होगन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराया है। जब भी रॉक ने रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई है, उन्होंने शानदार काम किया है।
3- जॉन सीना (5)
कंपनी के सबसे बड़े स्टार जॉन सीना रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा 2013 के बाद से नहीं बने है। सीना अबतक 12 रैसलमेनिया का हिस्सा रहे है, जिसमें से वो सिर्फ 5 बार ही मेन इवेंट में रहे है। सीना ने मेनिया में 6 चैंपियनशिप जीती है और उन्होंने दो बार टाइटल को डिफ़ेंड भी किया है। हालांकि सीना को करियर को देखते हुए वो ज्यादा बार मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे है।
4- ट्रिपल एच (7)
आप ट्रिपल एच से प्यार करे या नफरत, द गेम पिछले दो दशक से WWE के स्तंभ रहे है। यहाँ तक कि ट्रिपल एच पिछले साल मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे थे। हंटर ने 46 साल की उम्र में 1,00,000 लोगों के सामने रोमन रेंस का सामना किया था। वो हंटर का 7वां मेन इवेंट था। गेम की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है, क्योंकि यह मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
5- हल्क होगन (8)
हल्क होगन की गिनती हमेशा ही WWE के सबसे ग्रेटेस्ट सुपरस्टार में होगी। अपने शुरुआती 8 मेनिया में से वो 7 के मेन इवेंट का हिस्सा रहे। ना सिर्फ उन्होंने कंपनी को तमाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि उन्होंने दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका दिया। WWE बिजनेस को टॉप पर पहुँचाने में उनका बड़ा हाथ था। स्टोन कोल्ड ने रैसलिंग की तरफ लोगों का नज़रिया बदला, तो होगन ने उसको एक पहचान दी।