4- ट्रिपल एच (7)
Ad
आप ट्रिपल एच से प्यार करे या नफरत, द गेम पिछले दो दशक से WWE के स्तंभ रहे है। यहाँ तक कि ट्रिपल एच पिछले साल मेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे थे। हंटर ने 46 साल की उम्र में 1,00,000 लोगों के सामने रोमन रेंस का सामना किया था। वो हंटर का 7वां मेन इवेंट था। गेम की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है, क्योंकि यह मुकाम हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Edited by Staff Editor