5- हल्क होगन (8)
Ad
हल्क होगन की गिनती हमेशा ही WWE के सबसे ग्रेटेस्ट सुपरस्टार में होगी। अपने शुरुआती 8 मेनिया में से वो 7 के मेन इवेंट का हिस्सा रहे। ना सिर्फ उन्होंने कंपनी को तमाम ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि उन्होंने दूसरे सुपरस्टार्स को भी मौका दिया। WWE बिजनेस को टॉप पर पहुँचाने में उनका बड़ा हाथ था। स्टोन कोल्ड ने रैसलिंग की तरफ लोगों का नज़रिया बदला, तो होगन ने उसको एक पहचान दी।
Edited by Staff Editor