WWE के 5 रैसलर्स जिनकी मौत काफी जल्दी हो गई

Andre The Giant

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया बाहर से काफी आकर्षक दिखती है। रैसलर्स का एक टाइट कार्यक्रम होता है जिनका भार उन्हें अपने ऊपर होता है। रैसलर्स को काफी सावधानी से सभी काम करने होते हैं। एक गलती और उनका पूरा करियर वही खत्म हो सकता है जैसा टाइसन किड के साथ हुआ था। कई सालों से कई लैजेंड्स और WWE हॉल ऑफ फेमर्स जैसे ऐज, ब्रैट हार्ट और स्टोन कोल्ड को रिटायर होने पड़ा हेल्थ प्रोब्लम्स के कारण।लेकिन ज्यादा रैसलर्स खुशनसीब नही होते हैं, काफी सारे रैसलर्स अचानक से मरे भी हैं। यह सभी मौते हार्ट अटैक्स या फिर ड्रग ओवरडोज के कारण भी हो सकती हैं। आईये जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में जो हमें थोड़ा जल्दी छोड़ के चले गए। ऑनरएबल मेंशन्स: रिक रुड, बैम बैम बिगलो, ब्रिटिश बुलडॉग


5 आंद्रे द जायंट (46)

आंद्रे द जायंट के बारे में बताने की कोई जरूरत नही है। आंद्रे 1980 के समय मे सबसे मशहूर रैसलर्स में एक थे। आंद्रे सिर्फ दुनिया के 8वें अजूबे नहीं थे बल्कि वो 1993 के हॉल ऑफ फेम क्लास के एकलौटे इंडक्ति थे। एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन, आंद्रे की हलक होगन के साथ दुश्मनी अबतक की सबसे बढ़िया दुश्मनी में से एक है। पेरिस होटल के कमरे में, जनवरी 1993 को आंद्रे की हार्ट फेलियर के कारण मौत हो गयी। उनके शरीर के इतना बड़ा होने के कारण उनके स्वास्थ पर असर पड़ा और उनकी मौत हो गयी। इन्हें अभी भी याद किया जाता है जिसके कारण साल 2014 से लेकर अबतक रैसलमेनिया में आंद्रे द जायंट मैमोरियल बैटल रॉयल भी होता है। इसके अलावा इस साल रैसलमेनिया के 2 दिन बाद इनके ऊपर बनी एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई थी।

youtube-cover


#4 मिस्टर परफेक्ट (44)

कर्ट हेनिग, जिन्हें मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाना जाते है, अभी तक के शानदार रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने WWF या WCW में कभी भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता था। 90 के दशक में इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रूप में हेनिग को काफी फायदा हुआ था। WCW में, वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी थे और। उन्होंने बैरी विंडहम के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। कोकीन का सेवन ज्यादा करने से फरवरी 2003 में उनकी मौत हो गयी थी। स्टेरॉइड्स और पेन किलर्स का उनकी मौत में बड़ा हाथ था।

youtube-cover

#3 योकोजूना (34)

Yokozuna

योकोजूना सबसे महान समोआ रैसलर्स में से एक हैं। योकोजूना 2 बार हैवीवेट चैंपियन और 2 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने रैंडी सैवेज को एलिमिनेट कर 1993 का रॉयल रम्बल भी जीता था। वो ब्रॉक लैसनर और शेमस के बाद तीसरे ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने डैब्यू के कुछ समय बाद ही वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की हो। यूरोप में एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग टूर के दौरान, योकोजूना की अपने लिवरपूल कमरे में मौत हो गयी।। उनकी मृत्यु के समय उनका वजन 580 पाउंड्स था, और उनकी मृत्यु का कारण उनके फेफड़ो को बताया गया था जिनके तरल पदार्थ के कारण ब्लॉकएज के निशान थे।

youtube-cover

#2 एडी गुरेरो (38)

Viva La Raza

एडी गुरेरो रिंग में कदम रखने वाले सबसे महान रैसलर्स में से एक हैं। WCW, ECW से WWE तक एडी जहां भी गए वहां इन्होंने अपनी छाप छोड़ दी। वह आखिरी ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हो। एडी की मौत नवंबर 2005 को एक होटल में हुई थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी मौत का कारण अचानक हुआ हार्ट फेलियर था जो कि अवैध पदार्थों और शराब के दुरुपयोग के कारण हुआ था।

youtube-cover


#1 ओवन हार्ट (34)

Owen Hart

ओवन प्रो रैसलिंग के इतिहास के सबसे शानदार टैग टीम परफॉर्मर में से एक रहे हैं। 4 बार टैग टीम चैंपियन रहे ओवन हार्ट अपने भाई ब्रेट हार्ट के साथ दुश्मनी के लिए जाने जाते हैं।समरस्लैम 1994 में इन दोनों के बीच हुए स्टील केज मैच को WWF इतिहास के सबसे शानदार मुकाबलो में से एक माना जाता है। मई 23, 1999 को WWF के पे-पर-व्यू ओवर द एज में अपनी रिंग एंट्रेंस के दौरान इनकी मौत हो गयी थी। अगले ही दिन इनको ट्रिब्यूट देने के लिए रॉ इस ओवन नामक स्पेशल एपिसोड भी दिखाया गया था। यहां तक कि केविन ओवंस ने अपने बेटे का नाम भी ओवन रखा है। लेखक- सागनिक मोंगा अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications