#4 मिस्टर परफेक्ट (44)
कर्ट हेनिग, जिन्हें मिस्टर परफेक्ट के नाम से जाना जाते है, अभी तक के शानदार रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने WWF या WCW में कभी भी वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता था। 90 के दशक में इंटरकांटिनेंटल चैंपियन के रूप में हेनिग को काफी फायदा हुआ था। WCW में, वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी थे और। उन्होंने बैरी विंडहम के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। कोकीन का सेवन ज्यादा करने से फरवरी 2003 में उनकी मौत हो गयी थी। स्टेरॉइड्स और पेन किलर्स का उनकी मौत में बड़ा हाथ था।
Edited by Staff Editor