#3 योकोजूना (34)
योकोजूना सबसे महान समोआ रैसलर्स में से एक हैं। योकोजूना 2 बार हैवीवेट चैंपियन और 2 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने रैंडी सैवेज को एलिमिनेट कर 1993 का रॉयल रम्बल भी जीता था। वो ब्रॉक लैसनर और शेमस के बाद तीसरे ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने अपने डैब्यू के कुछ समय बाद ही वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की हो। यूरोप में एक इंडिपेंडेंट रैसलिंग टूर के दौरान, योकोजूना की अपने लिवरपूल कमरे में मौत हो गयी।। उनकी मृत्यु के समय उनका वजन 580 पाउंड्स था, और उनकी मृत्यु का कारण उनके फेफड़ो को बताया गया था जिनके तरल पदार्थ के कारण ब्लॉकएज के निशान थे।
Edited by Staff Editor