#2 एडी गुरेरो (38) एडी गुरेरो रिंग में कदम रखने वाले सबसे महान रैसलर्स में से एक हैं। WCW, ECW से WWE तक एडी जहां भी गए वहां इन्होंने अपनी छाप छोड़ दी। वह आखिरी ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हो। एडी की मौत नवंबर 2005 को एक होटल में हुई थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी मौत का कारण अचानक हुआ हार्ट फेलियर था जो कि अवैध पदार्थों और शराब के दुरुपयोग के कारण हुआ था।
Edited by Staff Editor