#1 ओवन हार्ट (34)
ओवन प्रो रैसलिंग के इतिहास के सबसे शानदार टैग टीम परफॉर्मर में से एक रहे हैं। 4 बार टैग टीम चैंपियन रहे ओवन हार्ट अपने भाई ब्रेट हार्ट के साथ दुश्मनी के लिए जाने जाते हैं।समरस्लैम 1994 में इन दोनों के बीच हुए स्टील केज मैच को WWF इतिहास के सबसे शानदार मुकाबलो में से एक माना जाता है। मई 23, 1999 को WWF के पे-पर-व्यू ओवर द एज में अपनी रिंग एंट्रेंस के दौरान इनकी मौत हो गयी थी। अगले ही दिन इनको ट्रिब्यूट देने के लिए रॉ इस ओवन नामक स्पेशल एपिसोड भी दिखाया गया था। यहां तक कि केविन ओवंस ने अपने बेटे का नाम भी ओवन रखा है। लेखक- सागनिक मोंगा अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor