Ad
इस लिस्ट में पहला नाम WWE क्रूजरवेट क्लासिक कम्पीटिटर टीजे परकिंस का नाम है। परकिंस ने 13 साल की उम्र में रैसलिंग की शुरु की थी और वो रैसलिंग के लिए मैक्सिको में ट्रेवल करते थे। कई बार पैसों की तंगी की वजह से उन्हें कार में रहना पडता था। फ्लोरिडा में रहते हुए उन्होंने WWE का कॉन्ट्रैक्ट पाने की कोशिश की।
परकिंस ने इन सब की परवाह न करते हुए WWE में आने के सपने को जारी रहे। वो CWC में डैब्यू करने की कगार पर हैं। परकिंस WWE अधिकारियों को खुश करने की कोशिश करेंगे ताकि फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें।
Edited by Staff Editor