Ad
कनाडा में पले बढ़े रॉडी पाइपर का अपने पिता के साथ संबंध ठीक नहीं थे, उनके पिता रॉयल कैनेडियन पुलिस में थे। रॉडी को छोटी उम्र में स्विचब्लेड रखने की वजह से हाई स्कूल से निकाल दिया गया था। अपने पिता के साथ हुई कहासुनी के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था। रॉडी पाइपर ने उसके बाद जिंदगी के कुछ साल कार और यूथ हॉस्टल्स में बिताया। उन्होंने कई रैसलरों के लिए पार्ट टाइम काम किया है। रॉडी रैसलर बनने से पहले ब़ॉक्सिंग करते थे। उनका पहला प्रो रैसलिंग मैच ओल्ड AWA में हुआ था, उसका बाद का इतिहास है, जिससे सब वाकिफ हैं।
Edited by Staff Editor