प्रोफेशनल रैसलिंग भले ही स्क्रिप्टिड हो, लेकिन ये काफी जानलेवा प्रोफेशन है। इसी की वजह से बार-बार रैसलरों द्वारा चेतावनी दी जाती है कि मूव्स को घर, स्कूल या कहीं भी ना दोहराएं। रैसलिंग करते वक्त बहुत सारे स्टार्स को चोट लगी है, कुछ का करियर खराब हुआ है, जबकि कुछ ही जान भी चली गई।
कुछ दिल की दौरे की वजह से मरे, कुछ की रिंग में मूव्स करते वक्त दुखद मृत्यु हुई। कुछ की मौत मैच के दौरान लगी चोट की वजह से हुई। रैसलिंग और चोट का एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।
हम ऐसे 5 स्टार्स पर नजर डालेंगे, जिन्हें रैसलिंग बिजनेस में कामयाबी मिली। लेकिन जिस काम को वो सबसे ज्यादा प्यार करते थे। उसी ने उनकी जान ले ली।
1 / 6
NEXT
Published 29 Aug 2016, 13:02 IST