5 रैसलर जिनकी रिंग के अंदर मौत हुई

प्रोफेशनल रैसलिंग भले ही स्क्रिप्टिड हो, लेकिन ये काफी जानलेवा प्रोफेशन है। इसी की वजह से बार-बार रैसलरों द्वारा चेतावनी दी जाती है कि मूव्स को घर, स्कूल या कहीं भी ना दोहराएं। रैसलिंग करते वक्त बहुत सारे स्टार्स को चोट लगी है, कुछ का करियर खराब हुआ है, जबकि कुछ ही जान भी चली गई। कुछ दिल की दौरे की वजह से मरे, कुछ की रिंग में मूव्स करते वक्त दुखद मृत्यु हुई। कुछ की मौत मैच के दौरान लगी चोट की वजह से हुई। रैसलिंग और चोट का एक दूसरे के बिना अधूरे हैं।

Ad
हम ऐसे 5 स्टार्स पर नजर डालेंगे, जिन्हें रैसलिंग बिजनेस में कामयाबी मिली। लेकिन जिस काम को वो सबसे ज्यादा प्यार करते थे। उसी ने उनकी जान ले ली।
Ad
# पैरो एगुआयो जूनियर mot 1

ये घटना हाल ही में हुई है। एगुआयो की मौत सर्वाइकल स्पाइन ट्रॉमा की वजह से तुरंत हो गई थी। मैक्सिको में द क्रैश प्रोमोशन के लिए एगुआयो और मैनिक, रेय मैस्टीरियो जूनियर और एक्सट्रीम टाइगर का सामना कर रहे थे। मैस्टीरियो ने हैडसिजर्स टेकडाउन का इस्तेमाल कर एगुआयो को रिंग से बाहर किया। मैस्टीरियो के सिग्नेचर मूव 619 की वजह से वो बीच वाली रस्सी पर थे। मैनिक उसी बीच वाली रस्सी पर गिर गए, जिस पर एगुआयो थे। मैच जारी रहा लेकिन जल्द ही मैस्टीरियो ने मैनिक को पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद एगुआयो को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां 35 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई। # आयरन माइक डीबायस mot 2 आयरन माइक डीबायस, टेड डी बायस के पिता और टेड डीबायस जूनियर के दादा हैं। 2 जुलाई 1969 को मैन माउंटेन माइक के साथ लड़ते हुए आयरन माइक डीबायस को रिंग में ही दिल का दौरा पड़ा। हार्ली रेस को पता चला कि कुछ गड़बड़ है। डीबायस ने 1950 में अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्हें लाइटवेट बॉक्सर आर्ची मूरे के आखिरी नॉकआउट के लिए याद किया जाता है। उन्होंने AWA में रैसलिंग की और वो 3 बार मिडवैस्ट हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके थे। NWA में 3 बार वो सैंट्रल स्टेट्स हैवीवेट चैंपियन भी रहे। # मित्सुहारु मिसावा mot 3 मिसावा एक जापानी रैसलिंग दिग्गज थे, जिन्हें 40 साल के बाद भी रैसलिंग की। उन्हें जायंट बाबा, डिक बेयर, डॉरी फंक जूनियर जैसे दिग्गजों ने ट्रेनिंग दी थी। 13 जून 2009 को उन्हें हिरोशिमा ग्रीन एरिना में एक टैग टीम मैच लड़ना था। मिसावा को मैच के दौरान सुप्लैक्स दिया, जिसके बाद वो चित्त हो गए औऱ होश में नहीं आ सके। ऐसा माना जाता है कि उनकी स्पाइनल कोर्ड की चोट की वजह से मृत्यु हुई। मिसावा ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियनशिप 5 बार और GHC हैवीवेट चैंपियनशिप 3 बार जीत चुके थे। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर ने उन्हें 3 बार रैसलर ऑफ द ईय़र चुना था। # लूथर लिंडसे mot 4 लूथर लिंडसे ने नस्लीय बाधाओं को पार करते हुए 50 और 60 के दशक में रैसलिंग के बड़े स्टार बने। वो कनाडा के स्टु हार्ट से ग्रेजुएट भी थे। 1972 में एक मैच के दौरान लिंडसे की मौत हो गई। लिंडसे ने डाइविंग स्पलैश लगाकर अपने विरोधी को पिन किया। मैच के बाद उन्हें ड्रैसिंग रूम में ले जाया गया, उसी रात उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पता चला कि मैच के दौरान उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। अपने समय में वो फैंस के बीच काफी फेमस थे। वो आयरन माइक डीबायस, मैड डॉग वैचन, ब्यूरीग्रेड, मून डॉग मेन, टॉनी बॉर्न, पैट पैटरसन और द हैंगमैन जैसे स्टार्स के साथ लड़ चुके थे। # ओवन हार्ट mot 5 17 साल पहले एक दर्दनाक रैसलिंग हादसे में ओवन हार्ट की मृत्यु हो गई थी, पर ये रिंग में नहीं हुई थी। कैनसस सिटी में ऐज पीपीवी के दौरान रास्ते में उनकी मौत हुई। काफी सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट को कैम्पर एरिना में बुक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिय़नशिप मैच के लिए द गॉडफादर से लड़ना था। मैच के लिए उन्हें हार्नेस से नीचे आना था। उन्हें ब्लू ब्लेजर पहना हुआ था। रिंग में नीचे उतरते वक्त वो नीचे गिर गए और मैच शुरु होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications