Ad
लूथर लिंडसे ने नस्लीय बाधाओं को पार करते हुए 50 और 60 के दशक में रैसलिंग के बड़े स्टार बने। वो कनाडा के स्टु हार्ट से ग्रेजुएट भी थे। 1972 में एक मैच के दौरान लिंडसे की मौत हो गई। लिंडसे ने डाइविंग स्पलैश लगाकर अपने विरोधी को पिन किया। मैच के बाद उन्हें ड्रैसिंग रूम में ले जाया गया, उसी रात उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पता चला कि मैच के दौरान उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। अपने समय में वो फैंस के बीच काफी फेमस थे। वो आयरन माइक डीबायस, मैड डॉग वैचन, ब्यूरीग्रेड, मून डॉग मेन, टॉनी बॉर्न, पैट पैटरसन और द हैंगमैन जैसे स्टार्स के साथ लड़ चुके थे।
Edited by Staff Editor