Ad
17 साल पहले एक दर्दनाक रैसलिंग हादसे में ओवन हार्ट की मृत्यु हो गई थी, पर ये रिंग में नहीं हुई थी। कैनसस सिटी में ऐज पीपीवी के दौरान रास्ते में उनकी मौत हुई। काफी सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्ट को कैम्पर एरिना में बुक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिय़नशिप मैच के लिए द गॉडफादर से लड़ना था। मैच के लिए उन्हें हार्नेस से नीचे आना था। उन्हें ब्लू ब्लेजर पहना हुआ था। रिंग में नीचे उतरते वक्त वो नीचे गिर गए और मैच शुरु होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
Edited by Staff Editor