5 WWE लेजेंड्स जिन्हें बाइक्स से काफी प्यार है

रैसलर्स भी कई दूसरे एथलीट्स की तरह अलग-अलग प्रकार के व्हिकल्स के शौकीन होते हैं। यहाँ तक कि कई सुपरस्टार्स की तो एंट्री भी मोटरबाइक से होती थी, जिसमें रोड वॉरियर्स, एरिक बिशफ शामिल थे। ऐसे कई रैसलर्स रहे है, जिन्हें बाइक से कुछ ज्यादा ही प्यार रहा और उन्हें अलग-अलग बाइक रखने का भी शौक रहा और यहाँ तक यह उनका पार्ट टाइम करियर भी रहा। # शेन मैकमैहन shane-bike-1468866505-800 हर WWE फैन को यह बात पता है कि शेन मैकमैहन को बाइक का कितना शौक है। उन्हें हर प्रकार की गाडियाँ पसंद है, लेकिन बाइक उनका पहला प्यार है। शेन को उनकी पहली बाइक तब मिली, जब वो बहुत युवा थे और उन्होंने अपने बाइक के प्यार को वो एक अलग ही लेवल पर ले गए है और एक मोटर साइकल की कंपनी जिसका नाम इंडियन लैरी मोटरसाइकल है, वो उसके पार्टनर बन गए है। उस कंपनी का नाम फेमस आर्टिस्ट और राइडर लेट इंडियन लैरी के नाम पर रखा गया है। शेन की इस समय सबसे पसंदीदा बाइक स्वीट लाइम ग्रीन, ब्लैक और क्रोम मोनस्टर है, जोकि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और उन्होंने उसका नाम "स्वीट मैरिसा" अपनी बीवी के नाम पर रखा। # गोल्डबर्ग goldberg-bike1-1468866469-800 गोल्डबर्ग अपने टाइम में रैसलिंग बिजनेस के एक बड़े स्टार में से थे। WCW में सफल रहने के बाद वो एक साल तक WWE में भी रहे, लेकिन वो वहाँ पर सफल नहीं हो पाए। रिटायर होने के बाद से वो पुरानी गाड़ियों को अपने पास रखते हैं। बिल गोल्डबर्ग की मोटरबाइक के प्यार को कोई कैसा भूल सकता है, खासकर हार्लीज़ के लिए, जिसके ऊपर एक शॉर्ट मूवी भी बन चुकी है। उनके पास मौजूदा समय में 25 से ज्यादा विंटेज कारें है और साथ ही में कुछ मोटर साइकल्स भी हैं। गोल्डबर्ग इसके साथ ही अपनी वाइफ के साथ पुरानी गाड़ियों की देखभाल भी करते है। # चक पालूम्बो chuck-palumbo1-1468866417-800 चक ने रैसलिंग को 2009 में छोड़ा और अपने बिजनेस में लग गए, जिसका नाम था केपी कस्टम जिसमें वो बाइक्स को मोड़ीफ़ाई करते थे। वो अपने आप को एक मैकेनिक कहते थे और वो बाइक और कार के लिए दीवाने है। 2014 में पालुम्बो ने डिस्कवरी चैनेल में लॉर्ड्स ऑफ कार होर्ड्स नाम के शो भी होस्ट किया। # एरिक बिशफ bischoff-bike-1468866362-800 एरिक बिशफ का बाइक्स के लिए प्यार उनके रैसलिंग करियर शुरू करने से भी बहुत पहले से था और इसके साथ ही उन्होंने कई बार बाइक के साथ ही रैसलिंग प्रोग्राम में एंट्री भी की। 90 के दशक में जब WCW अपनी चरम पर था, तब फैंस को बिशफ के बाइक्स के लिए प्यार का पता चला, खासकर WCW के वाइल्ड पे पर व्यू जिसमें बाइक्स के लिए डिवोट किया। TNA में रहते हुए भी उनका बाइक का प्यार सामने आए, जब उन्होंने एसिस और एट्स का गठन किया। # अंडरटेकर undertaker-bike-1468866291-800 द अंडरटेकर एक लिविंग लेजेंड हैं। 25 साल से वो WWE के लिए टॉप पर रहे और लगभग कंपनी की सारी चैंपियनशिप भी जीती। लेकिन यह बात उनकी फैंस को कम ही पता है कि वो बाइक्स के बहुत बड़े फैन है। अपने खाली टाइम में वो हमेशा ही बाइक की सवारी जरूर करते है और यहाँ तक कि वो कार तो बहुत कम चलाते हैं। अंडरटेकर जब बाइकर गिमिक का किरदार निभा रहे थे, तब उन्होंने जितनी बाइक्स का इस्तेमाल किया वो उनकी खुद की थी। उनके पास ज़्यादातर बाइक्स हारले डेविडसन और वेस्ट कोस्ट चोपर्स की थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications