रैसलर्स भी कई दूसरे एथलीट्स की तरह अलग-अलग प्रकार के व्हिकल्स के शौकीन होते हैं। यहाँ तक कि कई सुपरस्टार्स की तो एंट्री भी मोटरबाइक से होती थी, जिसमें रोड वॉरियर्स, एरिक बिशफ शामिल थे।
ऐसे कई रैसलर्स रहे है, जिन्हें बाइक से कुछ ज्यादा ही प्यार रहा और उन्हें अलग-अलग बाइक रखने का भी शौक रहा और यहाँ तक यह उनका पार्ट टाइम करियर भी रहा।
Published 22 Jul 2016, 17:19 IST