हर WWE फैन को यह बात पता है कि शेन मैकमैहन को बाइक का कितना शौक है। उन्हें हर प्रकार की गाडियाँ पसंद है, लेकिन बाइक उनका पहला प्यार है। शेन को उनकी पहली बाइक तब मिली, जब वो बहुत युवा थे और उन्होंने अपने बाइक के प्यार को वो एक अलग ही लेवल पर ले गए है और एक मोटर साइकल की कंपनी जिसका नाम इंडियन लैरी मोटरसाइकल है, वो उसके पार्टनर बन गए है। उस कंपनी का नाम फेमस आर्टिस्ट और राइडर लेट इंडियन लैरी के नाम पर रखा गया है। शेन की इस समय सबसे पसंदीदा बाइक स्वीट लाइम ग्रीन, ब्लैक और क्रोम मोनस्टर है, जोकि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है और उन्होंने उसका नाम "स्वीट मैरिसा" अपनी बीवी के नाम पर रखा।
Edited by Staff Editor