गोल्डबर्ग अपने टाइम में रैसलिंग बिजनेस के एक बड़े स्टार में से थे। WCW में सफल रहने के बाद वो एक साल तक WWE में भी रहे, लेकिन वो वहाँ पर सफल नहीं हो पाए। रिटायर होने के बाद से वो पुरानी गाड़ियों को अपने पास रखते हैं। बिल गोल्डबर्ग की मोटरबाइक के प्यार को कोई कैसा भूल सकता है, खासकर हार्लीज़ के लिए, जिसके ऊपर एक शॉर्ट मूवी भी बन चुकी है। उनके पास मौजूदा समय में 25 से ज्यादा विंटेज कारें है और साथ ही में कुछ मोटर साइकल्स भी हैं। गोल्डबर्ग इसके साथ ही अपनी वाइफ के साथ पुरानी गाड़ियों की देखभाल भी करते है।
Edited by Staff Editor