एरिक बिशफ का बाइक्स के लिए प्यार उनके रैसलिंग करियर शुरू करने से भी बहुत पहले से था और इसके साथ ही उन्होंने कई बार बाइक के साथ ही रैसलिंग प्रोग्राम में एंट्री भी की। 90 के दशक में जब WCW अपनी चरम पर था, तब फैंस को बिशफ के बाइक्स के लिए प्यार का पता चला, खासकर WCW के वाइल्ड पे पर व्यू जिसमें बाइक्स के लिए डिवोट किया। TNA में रहते हुए भी उनका बाइक का प्यार सामने आए, जब उन्होंने एसिस और एट्स का गठन किया।
Edited by Staff Editor