द अंडरटेकर एक लिविंग लेजेंड हैं। 25 साल से वो WWE के लिए टॉप पर रहे और लगभग कंपनी की सारी चैंपियनशिप भी जीती। लेकिन यह बात उनकी फैंस को कम ही पता है कि वो बाइक्स के बहुत बड़े फैन है। अपने खाली टाइम में वो हमेशा ही बाइक की सवारी जरूर करते है और यहाँ तक कि वो कार तो बहुत कम चलाते हैं। अंडरटेकर जब बाइकर गिमिक का किरदार निभा रहे थे, तब उन्होंने जितनी बाइक्स का इस्तेमाल किया वो उनकी खुद की थी। उनके पास ज़्यादातर बाइक्स हारले डेविडसन और वेस्ट कोस्ट चोपर्स की थी।
Edited by Staff Editor